ज्वालापुर पुलिस ने लौटाए 5 लाख के 38 खोए मोबाइल, त्यौहार से पहले चेहरों पर लौटी मुस्कान-
अतीक साबरी:-दीपावली के महापर्व से ठीक पहले, कोतवाली ज्वालापुर के वरिष्ठ उप-निरीक्षक (व०उ०नि०) खेमेन्द्र गंगवार और उनकी टीम ने एक बेहद सराहनीय और संवेदनशील कार्य किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के निर्देशन में, श्री गंगवार के नेतृत्व में टीम ने नागरिकों के खोए हुए कुल 38 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को सौंप दिया है।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने त्योहार से पहले कई परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है।

इन बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग ₹5 लाख बताई जा रही है।तकनीक और तत्परता का तालमेल:व०उ०नि० खेमेन्द्र गंगवार की टीम ने इन खोए हुए गैजेट्स को ट्रैक करने के लिए CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल का प्रभावी उपयोग किया। तकनीक और पुलिस की तत्परता के इसी तालमेल के कारण यह बड़ी सफलता हासिल हो पाई।
आज, दिनांक 18/10/2025 को, सभी मोबाइल स्वामियों को कोतवाली ज्वालापुर बुलाया गया। व०उ०नि० खेमेन्द्र गंगवार और टीम ने सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी 38 फोन उनके असली स्वामियों को सुपुर्द किए।
जनता ने जताया आभार:
खोया हुआ फोन वापस पाकर नागरिकों ने खुशी व्यक्त करते हुए व०उ०नि० खेमेन्द्र गंगवार और उनकी पूरी टीम का हार्दिक आभार जताया। एक लाभार्थी ने कहा, “हमारा खोया फोन वापस मिलना हमारे लिए धनतेरस और दीपावली का सबसे बड़ा उपहार है।
व०उ०नि० खेमेन्द्र गंगवार जी और उनकी टीम ने हमारी उम्मीदों पर खरे उतरकर हमें बहुत बड़ी खुशी दी है।”खुशियाँ लौटाने वाली पुलिस टीम:इस सफल कार्य में व०उ०नि० खेमेन्द्र गंगवार के साथ निम्नलिखित अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे: