हरिद्वार की बेटी दिव्यांशी वर्मा बनी दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस चुनाव में उपाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार की बेटी है

20250920 155710
शेयर करें !

हरिद्वार की बेटी दिव्यांशी वर्मा हरिद्वार की जवालापुर निवासी दिव्यांशी वर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैम्पस शहीद भगत सिंह कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

बधाई देने वालों का तांता

सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांसद अनिल बलूनी, राज्यमंत्री दीप्ती रावत समेत कई राजनेताओं और अधिकारियों ने दिव्यांशी वर्मा को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हरिद्वार की बेटी दिव्यांशी वर्मा

पत्रकार परिवार की बेटी

दिव्यांशी वर्मा के पिता अवनीश प्रेमी वरिष्ठ पत्रकार हैं और उनके बाबा स्वर्गीय मधुकांत प्रेमी भी सीनियर पत्रकार और लोकतंत्र सेनानी थे। दिव्यांशी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। #दिव्यांशीवर्मा #छात्रसंघचुनाव #दिल्लीयूनिवर्सिटी #हरिद्वारकीबेटी