बाइक चोर गिरोह पर रुड़की पुलिस का शिकंजा, दो शातिर दबोचे

20251103 122003 COLLAGE
शेयर करें !

कोतवाली रुड़की पुलिस ने दबोचे दो बाइक चोर;{E-FIR} से दर्ज मुकदमे का हुआ खुलासा​चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद,

दोनों आरोपी गंगनहर क्षेत्र के निवासी

अतीक साबरी:-

​रुड़की, 03 नवंबर 2025।​वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के दिशा-निर्देशों के क्रम में, रुड़की कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।

{E-FIR} से दर्ज हुआ था मुकदमा:​

यह मामला तब सामने आया जब वादी उदित चौधरी, निवासी पंत विहार, गणेशपुर, रुड़की ने 01.11.2025 को उत्तराखंड पुलिस ऐप के माध्यम से{E-FIR} दर्ज कराई। वादी ने बताया था कि उनकी स्पलेंडर प्लस (काला रंग) दिनांक 27.10.2025 को शकुम्बरी ऑटोमोबाइल मारुति शोरूम, दिल्ली रोड के बाहर से चोरी हो गई थी। इस शिकायत पर कोतवाली रुड़की में मु0अ0सं0 397/025 धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।​

मुखबिर तंत्र से मिली सफलता:​

कोतवाली रुड़की पुलिस ने गहन सुराग-रसी के साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी प्रयास के तहत आज (03.11.2025) पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल रजि0 न0 UP-12-BM 9138 के साथ गिरफ्तार कर लिया।​

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:​

साहिल (पुत्र मोहसीन), उम्र 19 वर्ष, निवासी तेलीवाला पाडली गुर्जर, थाना गंगनहर।​आरिस (पुत्र मोहसीन), उम्र 18 वर्ष, निवासी तेलीवाला पाडली गुर्जर, थाना गंगनहर।​पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्तों के पास से एक अदद मोटर साईकिल रजि0 न0 UP-12-BM 9138 समेत कुल दो चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं।​पुलिस टीम में शामिल रहे:उप-निरीक्षक ध्वजवीर सिह पंवार, कांस्टेबल 53 मनोज सिहं और कांस्टेबल 1419 प्रदीप डंगवाल।