कोहराम: 2 साल के मासूम ‘ध्रुव’ की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, देहरादून से बिजनौर जा रहा था परिवार-

Screenshot 20251104 175029.Google2 1
शेयर करें !

हरिद्वार के सप्तऋषि फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने रौंदा; दो साल के मासूम ‘ध्रुव’ की मौत​

— बिजनौर जा रहे दादा-पोते को तेज रफ्तार का कहर! दादा नरपत और अर्जुन गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती​

अतीक साबरी:हरिद्वार, (उत्तराखंड)। हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर भूपतवाला स्थित सप्तऋषि फ्लाईओवर एक बार फिर रक्त रंजित हो गया। एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो साल के मासूम ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चा अपने दादा और एक अन्य व्यक्ति के साथ देहरादून से बिजनौर जा रहा था। हादसे में मासूम के दादा नरपत और एक अन्य व्यक्ति अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।​

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर​प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजनौर के मुबारकपुर का रहने वाला यह परिवार देहरादून से वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही उनकी गाड़ी भूपतवाला में सप्तऋषि फ्लाईओवर पर पहुंची, एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम ध्रुव को संभलने का मौका भी नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।​

हाईवे पर तकनीकी खामियां और तेज रफ्तार​स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनका कहना है कि इस हाईवे पर कई जगह तकनीकी खामियां हैं, जो सड़क सुरक्षा के मानकों पर खरे नहीं उतरते। इसके अलावा, वाहनों की तेज और अनियंत्रित गति भी लगातार इन दर्दनाक हादसों का सबब बन रही है।

इस ताजा घटना ने एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों के सख्ती से पालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।​आगे क्या?​पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन की तलाश शुरू कर दी है