कार बनी आग का गोला, फायर यूनिट ने डीजल टैंक को फटने से बचाया; लाखों का नुकसान
अतीक साबरी:-पिरान कलियर: गुमावाला गांव के पास रात के समय चलती ‘वर्ना’ कार में अचानक भीषण आग लग गई। फायर यूनिट रुड़की के त्वरित और जोखिम भरे एक्शन से न सिर्फ आग पर काबू पाया गया, बल्कि डीजल टैंक को फटने से बचाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया गया।
तत्काल कार्रवाई से टला बड़ा हादसा
सोमवार, 02 मार्च 2025 की देर रात लगभग 9 बजकर 52 मिनट पर, रुड़की फायर स्टेशन को ग्राम गुमावाला (थाना क्षेत्र कलियर) में वाहन अग्निकांड की सूचना मिली। सूचना मिलते ही, फायर यूनिट रुड़की की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुंचने पर, टीम ने देखा कि एक हुंडई ‘वर्ना’ कार आग की तेज लपटों से घिरी हुई थी और पूरी तरह से आग का गोला बन चुकी थी।
फायर यूनिट ने बिना समय गंवाए, हाई प्रेशर वाहन से हो जीरल फैलाकर तुरंत पंपिंग शुरू कर दी और भीषण आग को बुझाने का काम शुरू किया। आग बुझाना अत्यधिक जोखिमपूर्ण था, क्योंकि आग की लपटें काफी तेज थीं और डीजल टैंक फटने का खतरा था।
मुख्य उपलब्धि: फायर कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना डीजल टैंक को फटने से बचाया, जिससे आसपास के क्षेत्र में एक बड़ा विस्फोट और हादसा होने से टल गया।
नुकसान: आग से कार पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गई है, जिसमें लगभग तीन लाख रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है।शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंकाकार चालक और मालिक श्री शादाब पुत्र श्री लियाकत अली, निवासी गुमावाला ने बताया कि वह अपनी VARNA (2014 मॉडल, वाहन संख्या UK/14/0301) से गुमावाला से अपनी ससुराल हकीमपुर जा रहे थे।
ड्राइवर का बयान:”
गांव से बाहर निकलते ही, वाहन चलाते समय अचानक कार से तेज धुआं निकलने लगा। मैंने तुरंत वाहन को सड़क पर रोका और जैसे ही मैं कार से बाहर निकला, वाहन ने आग पकड़ ली और कुछ ही क्षणों में तेज लपटों के साथ जलने लगा।
“प्राथमिक जांच में कार में आग लगने का संभावित कारण वायरों में शॉर्ट सर्किट होना प्रतीत होता है।
ग्रामीणों ने की प्रशंसाअग्निशमन कार्य के दौरान, चौकी इमलीखेड़ा (थाना कलियर) से कांस्टेबल राहुल चौहान और कांस्टेबल सुनील चौहान भी मौके पर मौजूद रहे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फायर यूनिट की त्वरित प्रतिक्रिया (रिस्पांस टाइम) और जोखिमपूर्ण कार्रवाई की खुले मन से प्रशंसा की।अग्निशमन कार्य पूर्ण होने के बाद, घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की एवं 112 को भी सूचित कर दिया गया है।




