7e09014f67da8bc9d0af4a47c3212e12700656ad4c406ed548fd8de3b96a8dee.0

उत्तराखंड में तैनात सीनियर अधिकारी के ठिकानों पर छापामारी, आय से अधिक सम्पत्ति का मामला


रत्नमणि डोभाल।

उत्तराखंड के समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव रामविलास यादव पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस का शिकंजा कस गया है। विजिलेंस ने आईएएस अधिकारी रामविलास यादव के देहरादून, लखनऊ और गोरखपुर स्थित ठिकानों पर एक साथ रेड की है। इस दौरान विजिलेंस डिपार्टमेंट को काफी अहम सबूत हाथ लगे हैं।

गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे आइएएस रामविलास यादव पर उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामविलास यादव के लखनऊ, देहरादून सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। आपको बता दे कि उनके खिलाफ 19 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर आय से 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। बता दें कि आईएएस रामविलास यादव 30 जून को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

आइएएस रामविलास यादव 2019 में यूपी से उत्तराखंड आए थे। यहां शासन ने नौ जनवरी 2019 को उनके खिलाफ विजिलेंस में खुली जांच के आदेश दिए थे। विजिलेंस टीम ने आइएएस यादव को पूछताछ के लिए बुलाना चाहा, लेकिन वह उ‍पस्थित नहीं हुए। इसके बाद आइएएस का पक्ष जानने के लिए तीन सदस्यीय हाईपावर कमेटी बनाई गई, पर यादव ने उसे भी गुमराह किया।

Share News