WhatsApp Image 2021 01 27 at 17.09.32

‘देवभूमि’ में गणतंत्र दिवस की रही धूम,छात्र-छात्राओं ने बिखेरा रंग


ब्यूरो।
देव भूमि ग्रूप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मे भी गणतंत्र दिवस की धूम रही। एक ओर जंहा बच्चो ने देशभक्ति की प्रस्तुति ने समा बांध दिया तो वही संस्थान के अभिभावक रूपी चैयरमेन श्री संजय बंसल ने गणतंत्र दिवस की आज के समय मे प्रासंगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुवात चेयरमैन श्री संजय बंसल तथा मुख्य अतिथि मेजर जनरल लाल जी डी सिंह के ध्वजा रोहण के साथ हुई।

कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विधार्थी पूजा भट्ट और संजय भंडारी ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की देश भक्ति की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

होटल मैनेजमेंट विभाग के छात्र-छात्राओं ने कविता, भाषण , देश-भक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुति से सभी को देश प्रेम की भावना से सराबोर किया।

चेयरमैन श्री संजय बंसल ने भारतीय संविधान के जनक डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन किया।

उन्होंने सभी को संविधान की मर्यादाओं और प्रावधानों के अनुरूप देश की सेवा करने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर संस्थान से डॉ आर. के. त्रिपाठी (निदेशक, अनुसंधान और विकास), डॉ ए.के जयसवाल (निदेशक, इंजीनियरिंग), श्री शुभाशीष गोस्वामी (संयुक्त निदेशक, डी.बी.जी.आई), अन्य शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे l

इस अवसर पर संस्थान से डॉ आर. के. त्रिपाठी (निदेशक, अनुसंधान और विकास), डॉ ए.के जयसवाल (निदेशक इंजीनियरिंग, डी.बी.आई.टी), श्री शुभाशीष गोस्वामी (संयुक्त निदेशक, डी.बी.जी.आई), अन्य शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे l

Share News