IMG 20241104 WA0027

कलियर:- हंस फाउंडेशन की और से कलियर मे लगाया आँखों का कैम्प..


कलियर:-हंस फाउंडेशन ने नेत्र शिविर लगाया.
अतीक साबरी:-
कलियर में हंस फाउंडेशन की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगवाया गया। शिविर में चिकित्सकों ने सौ से अधिक मरीजों के आंखों का चेकअप किया है,
पिरान कलियर मे सभासद नाजिम प्रमुख की बैठक पर हंस फाउंडेशन बहादराबाद के द्वारा आंखों का कैंप लगाया गया जिसमें 120 लोगो का चेकअप किया गया दवाई और चश्मे भी फ्री दिए गए जिन 20 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया है उनको कल अस्पताल की तरफ से गाड़ी नाजिम प्रमुख की बैठक पर आएगी और वहां से लेकर जाएगी फिर उनकी आंखों का इलाज निशुल्क किया जाएगा इस दौरान डाक्टर optam अभिषेक गिरी जी व रमन कुमार जी व दिनेश कुमार जी व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे!

Share News