DM Dehradun IAS Savin Bansal मां को कैंसर, पिता लापता, नौकरी के लिए परेशान इंजीनियर बेटी को डीएम ने दिलाई नामी संस्थान में जॉब

DM Dehradun IAS Savin Bansal मां को कैंसर, पिता लापता, नौकरी के लिए परेशान इंजीनियर बेटी को डीएम ने दिलाई नामी संस्थान में जॉब

शेयर करें !

DM Dehradun IAS Savin Bansal सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने परेशान लोगों के चेहरे मुस्काराहट बिखेर दी। इंजीनियर की पढ़ाई कर चुकी विदुषी पांडेय की माली हालत ठीक नहीं थी। माता को कैंसर था और पिता लापता, ऐसे में डीएम ने तुरंत नामी संस्थान में विदुषी की नौकरी का प्रबंध किया। इसी प्रकार दिव्यांग काजल को एनजीओ में रोजगार बबीता व केशर को प्रोफेशनल रोजगारपरक प्रशिक्षण तथा विधवा पूनम ठाकुर को रायफल फंड से शिशु शिक्षा व सिलाई मशीन क्रय की आर्थिक सहायता प्रदत्त की। डीएम के जनता दर्शन से जनमानस में सशक्त प्रशासन का एहसास जाग रहा हैं। वहीं सालों से अधर में पड़े नाले के निर्दिष्ट प्रश्न पर सिंचाई अभियंताः अधीशासी अभिंयता बगले झांकते नजर आए जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हे तलब, करते हुए वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।

DM Dehradun IAS Savin Bansal मां को कैंसर, पिता लापता, नौकरी के लिए परेशान इंजीनियर बेटी को डीएम ने दिलाई नामी संस्थान में जॉब
DM Dehradun IAS Savin Bansal मां को कैंसर, पिता लापता, नौकरी के लिए परेशान इंजीनियर बेटी को डीएम ने दिलाई नामी संस्थान में जॉब

फरियादियों के चेहरे पर लौटी खुशी
इंजीनियर की पढ़ाई कर चुकी विदुषी पांडेय ने कैंसर पीडित अपनी मां का उपचार और अपने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए जिलाधिकारी से रोजगार की गुहार लगाई। जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीओ को त्वरित कार्रवाई करते हुए किसी इंस्टीटयूट में महिला को रोजगार दिलाने के निर्देश दिए। नालापानी निवासी महिला कौशर ने स्वरोजगार हेतु आर्थिक मदद चाहने पर जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को सिलाई बुनाई हेतु महिला को प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। ऋषिकेश निवासी दिव्यांग महिला काजल कश्यप और छबील बाग निवासी दिव्यांग महिला बबिता द्वारा रोजगार मांगे जाने पर जिलाधिकारी ने डीपीओ को आसरा ट्रस्ट के माध्यम से प्रशिक्षण और रोजगार हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए। वही नेहरू कॉलोनी निवासी जाहिदा बानो ने बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता की गुहार पर डीपीओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

DM Dehradun IAS Savin Bansal

DM Dehradun IAS Savin Bansal मां को कैंसर, पिता लापता, नौकरी के लिए परेशान इंजीनियर बेटी को डीएम ने दिलाई नामी संस्थान में जॉब
DM Dehradun IAS Savin Bansal मां को कैंसर, पिता लापता, नौकरी के लिए परेशान इंजीनियर बेटी को डीएम ने दिलाई नामी संस्थान में जॉब


डालनवाला निवासी सोनिया गुप्ता ने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए नंदा सुनंदा प्रोजेक्ट से आर्थिक सहायता की गुहार पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रकरण की जांच कर नंदा सुनंदा में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विधवा महिला पुनम ठाकुर को रायफल फंड से आर्थिक सहायता। कारबारी निवासी कमलेश पुरोहित ने कक्षा 11 वीं पर पढ़ रही अपनी बिटिया की फीस माई की गुहार लगाई। डांडीपुर मौहल्ला मन्नूगंज निवासियों द्वारा नाला निर्माण कार्य लम्बे समय से धीमी प्रगति से चल रहा है तथा मौके पर 2 लेबर है, धीमे कार्य से जनमानस को आए दिन समस्या हो रही है की शिकायत की जिस पर डीएम ने कार्य पूर्ण होने का समय पूछा, तो कार्यदायी संस्था सिंचाई के अधिकारियों ने बताया कि 03 माह और लगेगें सम्बन्धित अधिकारी जनता दर्शन में अनुपस्थित रहे जिससे सुनवाई बाधित, अधीक्षण अभियंता इन्वेस्टिगेशन प्लानिंग डिवीजन सिंचाई तलब करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही फटकार लगाई कि 350 मीटर निर्माण कितना समय लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *