Dehradun Gang Rape Case देहरादून आईएसबीटी में किशोरी से गैंगरेप मामले में पुलिस ने अनुबंधित बस के दो चालकों, परिचालक, एक कैशियर और एक सफाई कर्मी सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। किशोरी को बस चालक दिल्ली से लाया था और देहरादून में लाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। बच्ची 13 अगस्त को पुलिस केा मिली थी।
काउसलिंग किए जाने के बाद उसने आपबीती सुनाई। पुलिस ने देर रात आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों में से तीन हरिद्वार के हैं जबकि एक यूपी और एक देहरादून का रहने वाला है।
पंजाब की रहने वाली है किशोरी, मां—बाप नहीं हैं
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में ये बात सामने आई कि नाबालिग किशोरी पटियाला पंजाब की रहने वाली है। बाद में उसने बताया कि वह यूपी के मुरादाबाद की है। जिसे दिल्ली आईएसबीटी से चालक अपने साथ हरिद्वार लाया और उसने रेप किया। इसके बाद दूसरे साथियों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी को आईएसबीटी के गार्ड की सूचना पर 1090 टीम ने रेस्क्यू किया था। इसके बाद उसकी काउंसलिंग की गई, जिसके बाद रेप की बात सामने आई और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरु कर दी।
Dehradun Gang Rape Case
पांच आरोपियों में तीन हरिद्वार के
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पांच आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो अनुबंधित बस के चालक हैं, एक कैशियर हैं जबकि एक कडक्टर और एक सफाई कर्मचारी है। पुसिल पांचों से पूछताछ कर रही है।
आरोपियों में धर्मेंद्र कुमार(32) पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, थाना बुग्गा वाला, हरिद्वार, देवेंद्र(52) पुत्र फूलचंद निवासी चुड़ियाला, भगवानपुर, हरिद्वार, रवि कुमार(34) पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सिला, थाना – नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद, यूपी, राजपाल(57) पुत्र स्व. किशन सिंह निवासी बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार और राजेश कुमार सोनकर(38) पुत्र लाल चंद्र सोनकर निवासी माजरा, पटेलनगर, देहरादून शामिल हैं। Dehradun Gang Rape Case