ब्यूरो। दिल्ली की नामी सेक्स मंडी जीबी रोड बाजार में नाबालिग बच्चियों और युवतियों को जिस्मपफरोशी के धंधे में उतारने वाली बेगम और उसके करोडपति शौहर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ मकोका कानून Maharashtra Control of Organised Crime Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके साथ तीन अतिरिक्त लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। टाइम्स आॅफ इण्डिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पैंतालीस वर्षीय सायरा और पचास साल के उसके पति आफाक को गिरफ्तार किया है। दोनों पिछले कई सालों से इस धंधे को कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक 1998 से अब तक दोनों पति—पत्नी करीब पांच हजार युवतियों और नाबालिग बच्चियों को इस पेशे में उतारा। पुलिस ने बताया कि पचास हजार रुपए से दो लाख रुपए तक में लड़कियों को बेचा जाता था। अधिकतर लड़कियां नेपाल, बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा और आंधप्रदेश से लाई जाती थी। पुलिस ने इनके कब्जे से दस लाख रुपए भी बरामद किए हैं। साथ ही तीन वाहन भी जब्त किए गए हैं। बताया जाता है कि दोनों ने इस धंधे से करोड़ों रुपए की संपत्ति जुटाई है। इससे पहले भी सायरा को गिरफ्तार किया जा चुका है।
