रतनमणी डोभाल/विकास कुमार।
शादी की खरीदारी कर लौट रहा परिवार टिहरी में तोता घाटी के पास हादसे का शिकार हो गया। परिवार की कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें लडकी सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। लडकी की 12 मई को शादी होनी थी और परिवार मेरठ खरीदारी करने के लिए गया था और रविवार सुबह ऋषिकेश से टिहरी की ओर निकला था तभी हादसा हो गया। car fell into gorge five including three women killed in tehri gharwal uttarakhand
———————————————
12 मई को होनी थी पिंकी की शादी
पुलिस ने बताया कि मृतकों में पिकी (25) वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह, प्रतापसिह (40) पुत्र देव सिंह, भागीरथी देवी (36) पत्नी प्रताप सिंह, विजय (15) पुत्र प्रताप सिंह और मन्जु (12) पुत्री प्रताप सिंह शामिल हैं। चमोली जनपद के तहसील थराली के ग्राम बाक निवासी पिंकी की 12 मई को शादी होनी थी जिसकी खरीदारी करने के लिए परिवार निकला था। पुलिस ने शवों को बाहर निकाल लिया है। वहीं रेस्क्यू आपरेशन में पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों को खासी मशक्कत करनी पडी। उधर, घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
- test
- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान
- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला
- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग
- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था


