बसपा की रैली में बैनर-होर्डिंग उठाने के लिए मची आपाधापी, देखें वीडियो

सलमान मालिक।

https://youtu.be/T9iTbC4le3Y

2022 के चुनाव करीब आते ही बसपा ने भी अब उत्तराखंड में रैली करना शुरू कर दिया है। रविवार को रुड़की के नेहरू स्टेडियम में बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनन्द ने बसपा को ही उत्तराखंड में एक मात्र विकल्प बताते हुए पार्टी को जिताने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि बसपा ही वह पार्टी हैं जो हर वर्ग को सम्मान दे सकती है क्योंकि कांग्रेस और भाजपा को सभी लोगो ने आजमा लिया है दलित और अल्पसंख्यक समुदाय का कोई हितेषी है तो वह सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही है अन्य कोई दल सभी वर्गों को सम्मान नही दे सकता हैं।

वही कार्यक्रम के बीच मे कार्यकर्ता उस वक्त बिगड़ गए जब उन्हें पूरे कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती नही दिखाई दी। कार्यकर्ता कार्यक्रम के बीच मे ही स्टेज के चारो तरफ लगे होर्डिंग उखाड़ कर अपने अपने घरों पर ले जाने लगे। वहीँ इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ जुटाने का दम दिखाने की कोशिश में बसपा नेता बच्चों को भी ले आये।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *