Mahila congress

महिला सिपाही का अधिवक्ता ने किया चार साल तक यौन शोषण, महिला साथी सहित मुकदमा दर्ज

विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
उत्तराखण्ड पुलिस की 24 वर्षीय महिला सिपाही के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। महिला सिपाही ​की शिकायत के आधार पर चंपावत जनपद के टनकपुर थाने में अधिवक्ता और उसकी महिला साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता पिछले चार साल से महिला सिपाही को जानता था और तभी से उसके संबंध बन गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टनकपुर पुलिस ने बताया कि दोनों एक दूसरे को 2018 से जानते थे और महिला सिपाही पहले बनबसा थाने में ही तैनात थी। महिला सिपाही का आरोप है कि अधिवक्त विजय शुक्ला ने उससे शादी का वायदा किया था और इस दौरान धोखा देकर शारीरिक संबंध भी बनाए। शादी की बात कहने पर उसे मना कर दिया। यही नहीं गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया गया। पुलिस ने इस मामले में अधिवक्ता और उसकी महिला सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!