बहादुरपुर जाट के राजन हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई से भीम आर्मी संतुष्ट नहीं है। परिजनों और स्थानीय ग्राम वासियों के साथ मिलकर भीम आर्मी ने एसएसपी ऑफिस पर प्रोटेस्ट किया और अपना ज्ञापन दिया।
हरिद्वार बहादरपुर जट गाँव के राजन हत्याकांड में भीम आर्मी का प्रदर्शन BJP Uttarakhand Indian National Congress Uttarakhand Harish Rawat
Posted by news129.com on Monday, March 24, 2025
भीम आर्मी नेताओं का कहना है की राजन हत्याकांड में अभी भी कई आरोपी पुलिस की कैद से बाहर है। जिनका राजन की हत्या में मुख्य किरदार है। ऐसे लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। राजन हत्याकांड में पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मुख्य आरोपी का भाई और पिता भी शामिल है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पथरी के बहादुरपुर जट गाँव में दलित समाज के युवक राजन कुमार की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी।