Viral Video रील बनाने के चक्कर में आसिफ नाम के युवक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। सर्राफा बाजार में काम करने वाला आसिफ चांदी की दुकान में काम करता था। वह तीसरी मंजिल से सीधे नीचे गिर गया और उसकी जान चली गई। इससे बाजार में कोहराम मच गया। हादसा इतना खतरनाक था कि आसिफ की गर्दन अलग हो गई।
कैसे हुआ हादसा
घटना उत्तर प्रदेश के आगरा की है। यहां आसिफ अपने साथियों के साथ रील बना रहा था। जैसे ही उसने छत पर लगी जाली का गेट उठाया। अचानक पैर फिसल गया और वह चौथी मंजिल से सीधे नीचे तीसरी मंजिल पर आकर गिर पड़ा। इस हादसे में युवक की जान चली गई, उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी मौत हो गई।
Viral Video
थाना कोतवाली पुलिस ने बताया कि ताजगंज का रहने वाला 20 साल का आसिफ सर्राफा बाजार में काम करता था। शनिवार सुबह वह अपने काम पर आया था। सर्राफा बाजार की एक बिल्डिंग पर वह अपने दोस्तों के साथ चौथी मंजिल पर था। सुबह करीब 9:45 बजे वह अपने दोस्तों के साथ वीडियो शूट कर रहा था। जैसे ही उसने छत पर लगी जाली का गेट उठाया, उसका पैर फिसल गया और धड़ाम से नीचे आ गिरा।
Average Rating