Haridwar News हरिद्वार तहसील की महिला पटवारी का निजी सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार, इसके मांगे थे पैसे, पटवारी भी जांच के घेरे में

Uttarakhand Vigilance number Haridwar police Daroga arrest in bribe case
शेयर करें !

“तहसील हरिद्वार की महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका द्वारा सहायक के तौर पर रखे गये प्राईवेट व्यक्ति अनुज कुमार को रू0 4,500/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में।”

शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नं0 1064 पर शिकायत दर्ज करायी कि उसके द्वारा खैरवाला शाहपुर में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लाट क्रय किया गया था, जिसके दाखिल खारिज कराने के सम्बन्ध में उक्त पटवारी द्वारा वर्ष 2023 से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था।

आज दिनांक 09.04.2025 को महिला पटवारी द्वारा सहायक के तौर पर रखे गये प्राईवेट व्यक्ति अनुज कुमार के माध्यम से शिकायतकर्ता से उक्त कार्य की एवज में रिश्वत की धनराशि की मांग की गयी। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, अपितु आरोपी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही चाहता था।

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दिनांक 09/04/2025 को तहसील हरिद्वार की महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका के द्वारा सहायक के तौर पर रखे गये प्राईवेट व्यक्ति अनुज कुमार को तहसील हरिद्वार कार्यालय परिसर से रू0 4,500/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।