विकास कुमार/अतीक साबरी।
नैनीताल के हल्द्वानी में सिपाही की पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के वक्त सिपाही पत्नी घर में अकेली थी और बच्चे जब स्कूल से लौटे तो घटना का पता लगा। सिपाही उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर में तैनात बताया जा रहा है। आला अफसरों ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली है। फिलहाल घटना लूट से संबंधित बताई जा रही है। Uttarakhand police constable wife murdered in Nainital
पुलिस के मुताबिक मुखानी की कालिका कॉलोनी में कांस्टेबल शंकर सिंह का घर है, उनकी पत्नी लगभग 35 वर्षीय ममता बिष्ट अपने बच्चों के साथ यही रहती हैं। गुरुवा सुबह उनके बच्चे स्कूल गए थे और ममता बिष्ट अकेले ही घर पर थी। इसी बीच अज्ञात हत्यारों ने घर में प्रवेश किया और ममता बिष्ट के सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी।

बच्चे जब स्कूल से लौटे तब उन्हें मां का शव कमरे में पड़ा दिखाई दिया। उसके बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग जुटे और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी गई। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर है, मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस इसे हत्या का मामला तो मान रही है, लेकिन हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा मामले की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है