विकास कुमार।
हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के ललतारौ पुल के पास एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्रह्मपुरी के रहने वाले एक युवक का प्रेम प्रसंग एक लडकी से चल रहा था। उस लडकी से हल्द्वानी निवासी युवक मिलने आया था। आरोपी युवक ने उस लडने को अपनी कथित प्रेमिका के साथ देख लिया और वो अपना आपा खो बैठा। बताया जा रहा है कि युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक घायल हो गया और उसे जिला असपताल भिजवाया, जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। युवक की शिनाख्त मोहित 28, हल्द्वानी, नैनीताल के तौर पर हुई है। वहीं जिला अस्पताल से युवक को एम्स ऋषिकेश में रैफर किया गया है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
- गैंगरेप की घटना का खुलासा करने वाली टीम के तेज तर्रार सदस्य कलियर एसओ को किया सम्मानित,,
- पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगेहाथ दबोचा,
- सरकार के 100 दिन: सीएम धामी ने किया विकास पुस्तक का विमोचन
- 100 दिन सरकार के: विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित
- सरकार के 100 दिन पूरे होने पर हमारो पहाड का टाइटल सांग लांच
