Haridwar Police

प्रेमिका को दूसरे लड़के संग देख खोया आपा, प्रेमी ने चाकू से गोदा, हायर सेंटर रैफर

विकास कुमार।
हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के ललतारौ पुल के पास एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्रह्मपुरी के रहने वाले एक युवक का प्रेम प्रसंग एक लडकी से चल रहा था। उस लडकी से हल्द्वानी निवासी युवक मिलने आया था। आरोपी युवक ने उस लडने को अपनी कथित प्रेमिका के साथ देख लिया और वो अपना आपा खो बैठा। बताया जा रहा है कि युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक घायल हो गया और उसे जिला असपताल भिजवाया, जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। युवक की शिनाख्त मोहित 28, हल्द्वानी, नैनीताल के तौर पर हुई है। वहीं जिला अस्पताल से युवक को एम्स ऋषिकेश में रैफर किया गया है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!