Haridwar Viral Video उमेश कुमार प्रणव सिंह विवाद में सर्वसमाज की पंचायत में जुटे उमेश कुमार के समर्थकों को भीड़ ने बलपूर्वक हटा दिया। इससे पहले पंचायत में भाग लेने देहरादून से लक्सर जा रहे उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला में हिरासत में ले लिया था। गौरतलब है कि पंचायत की अनुमति नही थी और उमेश ने भी पंचायत को केंसिल कर दिया था। लेकिन प्रणव सिंह के समर्थन में जुटी भीड़ के बाद उनेश समर्थक भी शक्ति प्रदर्शन करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया था।