IMG 20250223 WA0049

-शैफील्ड स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन–छात्रो ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

शेयर करें !

अतीक साबरी:-

पिरान कलियर। शैफील्ड स्कूल रुड़की में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव अनुभूति का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुआ। स्कूल के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि डॉक्टर नवीन खन्ना और उत्तराखंड पिथियन गेम के सचिव शिव प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि गीताराम जैदली रहें।शैफील्ड स्कूल में चल रहा दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का रविवार को समापन हुआ। वार्षिकोत्सव का नाम अनुभूति रहा।जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र छत्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।इस दौरान छात्रों ने एक से एक रंगारंग व सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस वार्षिकोत्सव में भारतीय सभ्यता व परंपरा का रंग दिखाई दिया। छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से प्राकृति व नारी शक्ति का महत्व बताया।दूसरे दिन छठी से नोवीं और ग्यारवीं के छात्रों ने देश व प्रदेशों की विभिन्न की परंपरा का प्रदर्शन किया।समारोह में सर्वप्रथम छात्रों ने नृत्य कर सभी का मनमोह लिया।सरस्वती वंदना ,राजिस्थानी,बंगाली ,साऊथ इंडियन,गढ़वाली ,बॉलीवुड,पंजाबी ,न्यू हिंदी मैशप,साबासियां,कलयुग एक्ट,आर्मी एक्ट , बंदे है हम उसके ,मलंग सजना,तेरी दीवानी,घर मोरे पर्देशियां आदि बॉलीवुड और हॉलीवुड के गानों पर सुंदर प्रस्तुति दी।जिससे सभी अतिथिगणों को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान स्कूल के निदेशक डीके शर्मा और प्रधानचार्य रुचि रावत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए अति आवश्यक हैं। छात्रों को पढ़ाई के साथ ऐसे कार्यक्रमों व गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए।शेफील्ड स्कूल ऐसे कार्यक्रम समय समय पर कराता रहता हैं। स्कूल के चेयरमैन राहुल विश्नोई ने बताया कि शैफील्ड स्कूल को तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु की और से 2023 में इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड प्रदान किया था।साथ ही क्रिकेटर रोहित शर्मा ने मुंबई एक कार्यक्रम में एजुकेशनल अवार्ड प्रदान किया था। जिसके अंतर्गत स्कूल राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर बच्चों को चहुंमुखी विकास प्रदान कर रहा है। वार्षिकोत्सव का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।इस अवसर पर निदेशक डी के शर्मा, रूचि रावत , मोनिका, ममता , रिहान, बुशरा रहमान,अभिषेक,अंकुश ,शालिनी ,निकिता,दीपिका,शिवानी, संगीता,नुजहत,सरिता मित्तल ,अब्दुल कादिर,प्रिया ,आकांक्षा, स्वेता, सरिता, प्राची ,पलक,सीमा, अदिति , सानिया , बबीता, रूही नेहा,अरुणा, रुचि आदि छात्रों के अभिभावक मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *