*दरगाह साबिर पाक कलियर के जायरीनों की परेशानी: जन सेवा एक्सप्रेस का रुड़की में स्टॉपेज न होने से मुश्किलें* अतीक साबरी:-दरगाह साबिर पाक कलियर के जायरीनों को जन सेवा एक्सप्रेस 14617-18 का रुड़की स्टेशन पर स्टॉपेज न होने से काफी परेशानी हो रही है। इस गाड़ी का स्टॉपेज पहले रुड़की स्टेशन पर था, लेकिन अब इसे लक्सर और सहारनपुर में कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलें हो रही हैं।*जायरीनों की परेशानी*- दरगाह साबिर पाक में गहरी आस्था रखने वाले जायरीन दूर-दराज से आते हैं।- अधिकतर श्रद्धालु जन सेवा एक्सप्रेस से ही यात्रा करते हैं।- रुड़की स्टेशन पर स्टॉपेज न होने से बुजुर्ग महिलाओं, छोटे बच्चों और युवतियों को काफी परेशानी हो रही है।*मांग*- दरगाह प्रबंधक से अनुरोध किया गया है कि जन सेवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज पहले की तरह रुड़की स्टेशन पर ही कराया जाए।- इससे दरगाह में आने वाले जायरीनों और श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।*कार्रवाई की मांग*- दरगाह प्रबंधक से अनुरोध किया गया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की जाए।- जन सेवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज रुड़की स्टेशन पर बहाल करने से जायरीनों की परेशानी दूर हो जाएगी।- *दरगाह प्रबंधक रजिया ने कहा की जल्द ही इस मामले को लेकर रेलवे विभाग को लेटर भेजकर वार्ता की जाएगी और इस समस्या का समाधान किया जाएगा!
दरगाह साबिर पाक कलियर के जायरीनों की परेशानी: जन सेवा एक्सप्रेस का रुड़की में स्टॉपेज न होने से मुश्किलें*

