Screenshot 20220308 172100 Facebook 1

दरगाह बाजार में फ़ॉर व्हीलर की आवाजाही से लगा रहता है, जाम


अतीक साबरी:
पिरान कलियर सर्वधर्म समाज की आस्था की नगरी में दरगाह प्रशासन की लचीली व्यावस्था के कारण फ़ॉर व्हीलर वहान कर रहे आस्था पर चोट। दरगाह के मुख्य बाजारों में लगा रहता है जाम जिससे दरगाह में आने जाने वाले जायरीनों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है, उसके बाद भी दरगाह प्रशाशन मूर्क दर्शक बना हुआ है।
पिरान कलियर में हर समय हज़ारो आस्थावान जायरीन अपनी आस्था लेकर दरगाह साबिर पाक आते है लेकिन टँकी चोक से दरगाह पहाड़ी गेट की और जाने वाले बाजार में पानी की टँकी के पास पहले चौपहिया वाहनों को जाने से रोके जाने वाले पाईप वाले बेरिकेट लगाये गए थे जिससे बाजार में भीड़ की स्थिति नहीं बनती थी लेकिन इन बेरिकेट को तोड़ दिया गया और दरगाह प्रशाशन आँखे बन्द करे बैट गया और ये बेरिकेट तोड़े जाने के बाद से जहां एक और पहाड़ी गेट के भरे बाजार में चौपहिया वहानों के आने से भीड़ और जाम की स्थिति बनी रहती है वही दूसरी और ये चौपहिया वाहन दरगाह पहाड़ी गेट पर वाहनों के पहिये साबिर पाक की चोखट पर चलते हे जिससे आस्थावान लोगो की आस्था को चोट पहुँच रही हे और आम जनमानस में रोष उत्तपन्न हो रहा हे और सवालिया निशांन दरगाह प्रशाशन पर खड़े हो रहे हे। देखना यह की दरगाह प्रसाशन कब तक आँखे बन्द करे रहता हे। स्थानीय लोगो की मांग है कि जल्द से जल्द वहां पर बेरिकेटिंग पाइप।लगाए जाए ताकि दरगाह के बाजारों में जाम कि स्थिति न हो और दरगाह की चौखट पर वाहनों के पहिया न चल सके।

Share News