सफलता:- स्मैक को मिला दी मिट्टी में, नहीं बच पाया तस्कर..गिरफ्तार….
अतीक साबरी:-
बुग्गावाला पुलिस उत्तराखंड ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को साकार करने के अभियान को लेकर गंभीर नजर आ रहा,पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेज रही है, बुग्गावाला पुलिस के इस अभियान से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है, गुरुवार को भी पुलिस ने एक बड़े नशे के सौदागर को पकड़ा है, जिसे सलाखों के पीछे भेज दिया है!
घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार को बुग्गावाला थाना प्रभारी पीढ़ी भट्ट को सुचना मिली की बुग्गावाला गांव में एक युवक स्मैक बेच रहा है, सुचना पर बुग्गावाला पुलिस मोके पर पहुंची तो आरोपी नशे के सौदागर ने स्मैक को निचे जमीन में गिराकर उसे मिटटी में मिला दी, आरोपी को पुलिस मोके से पकड़ कर थाने ले आई है, जहां पूछताछ में इसने पुलिस को बताया की दो 18-9-2022 को साहिब निवासी ढील मजरा भगवानपुर को भी स्मैक दी थी,जिसे आपके द्वारा पकड़कर जेल भेज दिया गया था, और वह काफी समय से क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम कर रहा है उसने बताया की वह उत्तर प्रदेश बरेली निवासी एक भाभी से तीन दिन पहले 50 ग्राम स्मैक लेकर आया था और गुरुवार को साजिद निवासी रसूलपुर को स्मैक बेचने के लिए इसके पास आया था, लेकिन पुलिस के आते ही मुझे अंदेशा हो गया की पुलिस मुझे पकड़ने आ रही है, तभी मेने माल को जमीन पर फेंककर जूते से रगड़ कर मिटटी में मिला दिया, पुलिस ने आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है, बुग्गावाला एसओ पीढ़ी भट्ट ने बताया की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तैय्यब पुत्र फजलू रहमान निवासी रूलाहेड़ी नवादा थाना पिरान कलियर बताया है, आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जो नाम प्रकाश में आए उनकी तलाश शुरू कर दी है!