नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग : नोएडा के एक पति पत्नी ने पोर्न वीडियो बनाकर विदेशी कंपनी को बेचने का धंधा चलाया हुआ था। फिल्मों और मॉडलिंग में करियर बनाने वाली लड़कियों को मोटी कमाई का लालच देकर दोनों पति पत्नी ने अब तक 25 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इसके लिए एक कंपनी भी बनाई थी। लेकिन विदेशों से पैसे की ट्रांजिक्शन पर ईडी ने रेड की और पूरा धंधा बेनकाब हो गया। रेड में ईडी को एक स्टूडियो भी मिला है जहां ये पोर्न वीडियो बनाए जाते थे।
विदेशी कंपनी को बेचा जाता था कंटेंट
आरोपी पति पत्नी उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्त ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने घर पर मॉडल्स के साथ अडल्ट वीडियो शूट किए और उन्हें एक साइप्रस स्थित कंपनी को सप्लाई किया, जो अंतरराष्ट्रीय अश्लील वेबसाइटों के संचालन के लिए जानी जाती है। दोनों ने Subdigi Ventures Private Limited कंपनी बनाई थी। यह कंपनी इस कपल द्वारा नियंत्रित की जाती है। आरोप है कि दोनों ने अपने घर से ही एक अडल्ट वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाया और इन वीडियो को साइप्रस स्थित Technius Limited नामक कंपनी के साथ साझा किया। ED के अनुसार, Technius Limited, Xhamster और Stripchat जैसी पोर्न वेबसाइटों का ऑपरेटर है।
नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग

युवा लड़कियों को देते थे झांसा
जांच में ये बात भी सामने आई है कि सोशल मीडिया पर यह कपल मॉडलिंग में करियर बनाने की चाह रखने वाली लड़कियों को झांसे में लेता था। विज्ञापन देकर मॉडल्स की भर्ती की जाती थी और उन्हें मोटी कमाई का लालच देकर पोर्न कारोबार में धकेला जाता था। एडल्ट वीडियो से होने वाली कमाई का 25% हिस्सा मॉडल्स को दिया जाता था जबकि बाकी का हिस्सा ये खुद रख लेते थे।