8f5da3afd171def4cf8361d0630f3eca3b32869ebbc63197df5a248c802e166a.0

Sex Racket in Uttarakhand पति से अलग हुई तो सेक्स रैकेट के दलदल में फंस गई, पांच गिरफ्तार

Sex Racket in Uttarakhand

शेयर करें !


रतनमणी डोभाल। sex racket in uttarakhand
नैनीताल पुलिस ने होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि होटल मालिक फरार बताया जा रहा है। महिला नैनीताल क्षेत्र की रहने वाली है और अपने पति से अलग रहती है। स्थानीय युवक ने महिला को जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया था।

होटल में रेड से हुआ खुलासा
हल्द्वानी क्षेत्र में होटल गायत्री में पुलिस ने रेड की तो वहां एक कमरे में एक महिला और दो युवक थे। जबकि रिसेपशन पर भी दो लोग थे। होटल मालिक रमेश सिंह नेगी होटल में सेक्स रैकेट चला रहा था। पुलिस ने बताया कि चंदन सिंह डसीला गोलापार काठगोदाम सेक्स रैकेट चलाता था। जबकि अमर बाबू निवासी बरेली उत्तर प्रदेश ग्राहक था। वहीं नारायण राम निवासी चंपावत और गिरीश चंद्र निवासी अल्मोडा होटल मैनेजर के तौर पर काम करते थे।

8f5da3afd171def4cf8361d0630f3eca3b32869ebbc63197df5a248c802e166a.0

पति से अलग होने के बाद करने लगी थी गंदा काम
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला होटल में पकडी गई है और वो काफी समय से इस धंधे में लगी थी। महिला का अपने पति से अलगाव हो गया था जिसके बाद वो सेक्स रैकैट में उतर गई और उसके लिए डसीला ग्राहक लाता था। जो होटल में सेक्स रैकेट चलाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *