Joda gangrape case 7th accused arrested

उत्तराखंड के सबसे बड़े घोटाले में सीनियर अफसर गिरफ्तार, इतने करोड़ का किया गबन


विकास कुमार।

उत्तराखंड के सबसे बड़े घोटाले स्कॉलरशिप scam में एसआईटी ने एक और सीनियर ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया है। इन अफसर पर करीब 3:30 करोड़ रुपए के गबन का आरोप है जो इन्होंने निजी शिक्षण संस्थाओं से मिलकर गबन किया है। इससे पहले भी एसआईटी अब तक चार अफसरों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि निजी शिक्षण संस्थाओं के कई मालिक और संचालक इस घोटाले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

एसआईटी प्रमुख आईपीएस ऑफिसर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दीपराज अग्निहोत्री निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी कनखल हरिद्वार SC/ST स्कॉलरशिप Scam में करीब 12 मामलों में वांछित चल रहे थे। यह उस समय हरिद्वार में बतौर जिला समाज कल्याण अधिकारी तैनात थे और अब रिटायर हो चुके हैं। पिछले काफी समय से पुलिस को इनकी तलाश थी। शनिवार को एसआईटी ने इन्हें गिरफ्तार किया है। इससे पहले एसआईटी ने समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक अनुराग शंखधर सहित 3 सहायक समाज कल्याण अधिकारियों की गिरफ्तारी की है।

Share News