Screenshot 20211127 151447 Chrome Beta

सज्जादा नशीन परिवार प्रशासन के समर्थन में आया, गुमराह करने का किस पर लगाया आरोप


सज्जादा नशीन परिवार प्रशासन के समर्थन में आया, गुमराह करने का किस पर लगाया आरोप

  • कलियर न्यूज 129- ब्यौरों

पिरान कलियर।
भूमि पैमाइश को लेकर सज्जादा परिवार की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सज्जादा परिवार की ओर से असद साबरी ने कुछ लोगों पर अपने स्वार्थ के लिए जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है।और शासन प्रशासन हाईकोर्ट के आदेशों अनुपालन कर रहा हैं।

शनिवार को सज्जादा नशीन परिवार की ओर से असद साबरी ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अभी कुछ दिन पहले हज हाउस में कुछ लोगों ने एक प्रेस वार्ता की गई थी। जिसमें गलत जानकारी देकर लोगों को भ्रमित किया गया है। जबकि जिलाधिकारी के आदेश पर एडीएम हरिद्वार ने स्पष्ट आदेश किया है की 79 व 90 दोनो नंबरों को सम्मिलित करते हुए भूमि की पैमाइश की जाए।उन्होंने बताया कि हज हॉउस में भी उनके पुरखो ने जमीन दान की हुई है।उन्होंने बताया कि उनकी भूमि पर किसी तरह का कोई वाद विचारधीन नहीं है।लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए ओर गलत जानकारी फैलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहें हैं।जबकि शासन-प्रशासन हाईकोर्ट के आदेशों का अनुपालन करते हुए कार्रवाई कर रहा है।

Share News