विकास कुमार।
मुंबई पुलिस ने देश की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने और उनको हॉट शॉट ऐप के जरिए प्रचारित प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राज कुंद्रा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि राज कुंद्रा का नाम केस में तब आया जब पोर्न फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री की गिरफ्तारी हुई और उसने एक अन्य व्यक्ति का नाम लिया जिसके बाद राज कुंद्रा का पूरा कच्चा चिट्ठा पुलिस के सामने आ गया। राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के पति है और फिल्में बनाने का काम भी करते थे। लेकिन पोर्न फिल्म बनाने और उससे लाभ कमाने के मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी ने सबको चौका दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राज कुंद्रा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। जिसका वह एडमिन था और जिस में पोर्न फिल्मों से जुड़ी जानकारी और वित्तीय लेनदेन के बारे में तमाम रिपोर्ट साझा की जाती थी। यही नहीं पोर्न फिल्मों के बारे में ईमेल से भी राज कुंद्रा को जानकारी दी जा रही थी। इससे पहले राज कुंद्रा ने यह दावा किया था की वह अपने ऐप हॉट शॉट को बेच चुके हैं। लेकिन जांच में सामने आया कि अभी भी वह इसकी भी जानकारी और अन्य कारोबार को हैंडल कर रहे थे।
इस अभिनेत्री ने खोली राज कुंद्रा की हकीकत
असल में पिछले दिनों मुंबई पुलिस ने गहना वशिष्ठ नाम की एक अभिनेत्री को गिरफ्तार किया था अभिनेत्री पर आरोप था कि वह पोर्न फिल्मों के बिजनेस में जुड़ी हुई है। पुलिस ने तब दावा किया था किस मामले में दो अभिनेत्री दो अभिनेता सहित एक लड़की को गिरफ्तार किया गया था। वही एक लड़की को भी पुलिस ने आजाद कराया था। गहना वशिष्ठ ने इस मामले में उमेश कामत का नाम लिया था। उमेश कामत राज कुंद्रा के पुराने पीए थे। उमेश कामत ने पुलिस को लीड दी थी कि पोर्न फिल्मों के धंधे में और कोई नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी के पति और जाने-माने व्यवसाई राज कुंद्रा ही है। आपको बता दें राज कुंद्रा का नाम आईपीएल मैचों की स्पॉट फिक्सिंग में भी सामने आया था।