Property in Haridwar Fraud in Property sale in Haridwar illegal property in Haridwar Haridwar Police
Property in Haridwar हरिद्वार में मंदिर की प्रोपर्टी अपनी बताकर 16 करोड़ में बेचने के लिए सौदा तय कर करीब 32 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडित ने संत और उसके मुसिलम परिचित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Property in Haridwar
हरिद्वार में प्रोपर्टी कारोबार में धोखा, कहां का है मामला
ज्वालापुर पुलिस ने बताया कि मदन लाल पुत्र कन्हैया लाल निवासी निकट काली माता मंदिर कस्बा बहादराबाद ने बताया कि अक्तूबर 2022 में शमशाद पुत्र जमशेद निवासी गांव सलेमपुर महदूद रानीपुर ने उसकी मुलाकात रमेश नाथ शिष्य श्रीमंहत शिवनाथ निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर से कराई थी। उसे बताया गया था कि रमेश नाथ की लाल मंदिर के पास भूमि हैए वह उसे बेचना चाहताहै।

आरोप है कि भूमि का सौदा 16 करोड़ में तय हो गयाथा। उसने 31 अक्तूबर 2022 को संत रमेश नाथ को 20 लाख की रकम दे दी थीए उसके बाद भी 12 लाख की रकम दी गई।
आरोप है कि बैनामे की तारीख भी तय कर ली गई लेकिन उसे जानकारी हुई कि रमेश नाथ के नाम पर कोई भूमि नहीं है। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर उसे इंकार कर दिया गया औरउसे हत्या की धमकी दी गई। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे