चैंपियन की बेल खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन पर लगी हत्या के प्रयास की धारा 109 को पुलिस ने अब अपनी तफ्तीश में हटा दिया है। 109 के कारण ही चैंपियन की बेल में बाधाएं आ रही थी। हालांकि कोर्ट ने अभी पुलिस के प्रार्थना पत्र पर कोई फैसला नहीं लिया है। वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार के वकीलों की ओर से पुलिस के इस कदम का विरोध किया गया और जिसके बाद कोर्ट अब गुरुवार को चैंपियन की बेल पर फैसला करेगी।
क्या बोले चैंपियन के वकील
चैंपियन के वकील राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बेल पर बहस नहीं हो पाई है। गुरुवार को इस पर सुनवाई होगी।
क्या बोले उमेश कुमार पक्ष के वकील
उमेश कुमार के वकील उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने 109 को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। सीजेएम कोर्ट में इसका विरोध किया गया। सुनवाई अब गुरुवार को होगी। हमारा इस धारा को हटाने पर विरोध है। क्योंकि, घटना के वीडियो हैं और गोली सामने से चलाई गई है।