गुम बेग पाकर खिले चेहरे,फोटो

IMG 20250320 195829
शेयर करें !

गुम बेग पाकर खिले चेहरे,फोटो –पुलिस ने खोया बेग तलाश कर जायरीन को लोटाया

अतीक साबरी:-

पीरान कलियर:-दरगाह क्षेत्र मे कर्नाटक से आए जायरीन का बेग गुम हुआ बेग को पुलिस ने ततपरता से तलाश कर दरगाह क्षेत्र से खोया बेग तलाश बेग स्वामि को लोटाया है!कलियर पुलिस के कांस्टेबल विक्रम चौहान ने दरगाह क्षेत्र मे पिछले दिनों गुम हुए एक बेग को सूचना के आधार पर दरगाह क्षेत्र से बेग को बरामद कर लिया है, बेग को चेक किया गया और बेग स्वामि से सम्पर्क कर थाने बुलाया और बेग स्वामियों को लोटा दिए, पुलिस के इस प्रयास से बेग स्वामी को राहत मिली, और ये बेग पाकर ख़ुश हुए और पुलिस का धन्यवाद कर लोट गए, कांस्टेबल विक्रम चौहान ने बताया की सैयद वसीम पुत्र सैयद इक़बाल निवासी मोहल्ला नालंबन जामिया मस्जिद थाना वन टावर महसूर कर्नाटका से आए थे जिनका एक बेग दरगाह मे गुम हो गया था जिसमे इनके मोबाईल फोन, आधार कार्ड, ज़ेवर सहित कीमती सामान था जो तलाश कर वापस लोटाया है!