IMG 20210415 WA0000

कुंभ मेला: कोरोना से एक बड़े संत की मौत, हरिद्वार में बेकाबू हो रहे हालात


विनोद दीक्षित।
हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. पिछले 4 दिनों में करीब 15 सौ कोरोना के मरीज हरिद्वार में रिपोर्ट हुए हैं. हालांकि इनमें rt-pcr से पॉजिटिव आए मरीजों की संख्या ज्यादा है. वही यात्रियों जिनके कोरोना एंटीजन टेस्ट किए गए थे उनकी संख्या करीब 700 है लेकिन हरिद्वार में जिस तरीके से कोरोना वायरस   मरीजो के मामले बढ़ रहे हैं उस से आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। वही बुधवार को एक बुरी खबर कुंभ मेला में कुंभ मेले से आई जहां निर्वाणी अखाड़े के संत कपिल देव जो मध्यप्रदेश से आये थे की कोरोना संक्रमण से देहरादून के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। हालांकि उनकी मौत 2 दिन पहले होना बताई जा रही है। लेकिन उनकी मौत की खबर गुरुवार को सामने आई जिसके बाद मेला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए। स्वास्थ विभाग ने आनन-फानन में कोरोना जांच के लिए दो टीमें रवाना की है। सीएमओ हरिद्वार डॉक्टर शंभू नाथ झा ने बताया कि कपिल देव नामक संत की देहरादून के निजी अस्पताल में मौत की खबर सामने आई है हालांकि हम अभी यह पुष्टि कर रहे हैं उनकी जाँच हरिद्वार में ही की गई थी या नहीं। वहीं हमने बैरागी कैंप में कोरोना की जांच के लिए दो टीमें भेजी है । उधर बैरागी कैंप के सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया दी कपिल देव की मौत के बाद बैरागी कैंप में सभी एहतियात बरती जा रही है। हालांकि अभी हमारे पास इस तरह की कोई पुष्टि नहीं है कि उनकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है या नहीं लेकिन s.o.p. के अनुसार ही तमाम कार्रवाई की जा रही है । 

Share News