विकास कुमार।
हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर स्थित चंडी घाट पुल पर बस की चपेट में आने से मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। बस का पिछला हिस्सा मां और बेटे के पैरों को रौदते हुए आगे बढ़ गई। इससे मां के दोनों पैर कट गए वही बेटे के पैर बस और फूटपाथ के बीच फस गए।
बड़ी मुश्किल से स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बस से निकाला। दोनों घायल मां और बेटे को पुलिस ने हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है। दोनों मूल रूप से बिजनौर नजीबाबाद के रहने वाले हैं और बस के इंतजार में चंडी घाट पुल पर फुटपाथ पर बैठे थे।
नगर कोतवाली थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला शहनाज पत्नी जाकिर निवासी जाब्तागंज थाना नजीबाबाद बिजनौर और उसका बेटा शाकिर दोनों चंडी घाट पुल पर बस का इंतजार कर रहे थे। जबकि नजीबाबाद की तरफ से आ रही बस ने दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में मां और बेटे को रौंद दिया। महिला शहनाज के पैर कट गए और बेटा बस के और डिवाइडर के बीच में फंस गया। दोनों को निकाला गया है और एम्स में इलाज के लिए भेज दिया गया है। वही बस को पीट कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।