विधायक उमेश कुमार वायरल वीडियो में की गई थी छेड़छाड़, दोबारा पोस्ट डालने पर भाजपा नेता सहित छह पर मुकदमा

IMG 20251001 WA0018
शेयर करें !

*विधायक उमेश कुमार वायरल वीडियो में की गई थी छेड़छाड़, दोबारा पोस्ट डालने पर भाजपा नेता सहित छह पर मुकदमा*

Ateeq sabri:-कानपुर विधायक उमेश कुमार ने कथित अश्लील वीडियो मामले में उनकी छवि धूमल करने के इरादे से सोशल मीडिया पर दोबारा पोस्ट करने के बाद हरिद्वार के भाजपा नेता सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक का दावा है कि पुलिस की जांच में उक्त वीडियो से छेड़छाड़ पाई गई थी। इसके बाद पीड़िता भी हाईकोर्ट गई थी और हाईकोर्ट ने इस वीडियो को हटाने वह दोबारा न डालने के आदेश भी दिए थे। पिछले दो-तीन दिन से लगातार इस वीडियो को लेकर विधायक उमेश कुमार पर हमला बोला जा रहा था। इस मामले में विधायक उमेश कुमार की तरफ से खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इन लोगों पर कराया मुकदमा आरोप है कि कुछ व्यक्तियों का समूह, जिसमें ठाकुर अर्जुन चौहान, सुधीर प्रधान, ठाकुर अक्षय चौहान, अंकित गुर्जर निवासी कुआखेड़ा, चैतन्य शर्मा, अमित कुमार आदि शामिल हैं, एक सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र रच रहे हैं।

*अश्लील एडिटेड वीडियो का दोबारा प्रसारण*

आरोप है कि नवंबर 2023 में एक अश्लील एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था, जिसके संबंध में पहले से ही कोतवाली, सिविल लाइन रुड़की में मुकदमा अपराध संख्या-723/2023 पंजीकृत है। CFSL चंडीगढ़ की रिपोर्ट में यह वीडियो एडिटेड पाया गया था।

*माननीय उच्च न्यायालय का आदेश*

इस मामले में जिस महिला को दिखाया गया था, उसने माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली में याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद न्यायालय ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को तत्काल इस वीडियो को हटाने और प्रसारित करने से रोकने का आदेश दिया था।

*आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग*

अब, उक्त व्यक्तियों द्वारा उन्हीं वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया के माध्यम से पुनः प्रसारित कर बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इनके द्वारा आईटी का इस्तेमाल करके लड़की की छवि खराब और धूमिल कर उसके जीवन को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है।