Fire broke out in haridwar

हरिद्वार: कुंभ मेला में लगाए गए टॉयलेट में लगी आग, आग पर काबू


WhatsApp Image 2021 01 21 at 20.44.06
adv.

विकास कुमार।
कुंभ मेले में लगाए गए टायलेट में भयंकर आग लग गई। टॉयलेट प्लास्टिक के होने के कारण काल धुंआ आसमान में बहुत दूर तक देखा जा सकता था। वहीं दमकल विभाग की गाडियों मौके पर हैं और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। उधर, टॉयलेट के बगल में ही पुलिस के कैंप भी हैं। एहतियातन कैंप से कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है।
दमकल विभाग के मुताबिक आग फाउंड्री गेट भेल जो कि धीरवाली से लगता हुआ इलाका है के पास खुले आसमान के नीचे रखे प्लास्टिक के टॉयलेट में आग लगी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन सीआईएसएफ, भेल और पुलिस की दमकल टीमें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग ओपन में रखे टॉयलेट में लगी थी। प्लासिट होने के कारण आग तेजी से फैली लेकिन दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

WhatsApp Image 2020 11 23 at 14.56.49
Share News