*कलियर बाइक सवार व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत*

कलियर बाइक सवार व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत

अतीक साबरी।

कलियर मेहवड शमशान घाट के पास दो बाइको की आमने सामने की भिंड़त में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरे बाइक सवार भी घायल हो गया है, मृतक बाइक सवार शीशपाल 58 वर्ष निवासी टांडा टिहरा है, मृतक रुड़की से कलियर की और आ रहा था तभी कलियर से बाइक सवार एक व्यक्ति ने शमशान घाट मेहवड के पास टक्कर मार दी जिससे शीशपाल की मौके पर ही मौत हो गई है, सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में जुठ गई है।

Share News
error: Content is protected !!