IMG 20250911 WA0033

कलियर:- झूले ठेकेदार की बड़ी लापरवाही बच्चो की जिंदगी के साथ कर रहा है खिलवाड़
शेयर करें !

0 0

कलियर:- झूले ठेकेदार की बड़ी लापरवाही बच्चो की जिंदगी के साथ कर रहा है खिलवाड़अतीक साबरी:-पिरान कलियर । झूला ग्राउंड में मंकी माऊस को विधुत लाइन के पास लगाकर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।ठेकेदार की लापरवाही के कारण कोई बड़ी घटना घट सकती है।वही ठेके छोड़ने से पहले नियमों का लंबी फेहरिस्त बनाई जाती है लेकिन उसके बाद सभी नियम कागजो तंक सीमित हो जाते हैं और ठेकेदार लोगो के जीवन से खिलवाड़ करने स्व भी नही मान रहा हैं।पुलिस प्रशासन ओर प्रशासन इन सब बातों अनजान बनकर किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहा हैं।मेले में बड़े-बड़े झूले जिस लापरवाही से लगाए गए हैं वह लोगों के जीवन के लिए खतरा बने हुए हैं। झूलों का बेस उनका सुरक्षित फाउंडेशन न बनाकर टनों वजनी झूलों के फ्रेमस को लकड़ियों लकड़ियों की पच्चरों पर टिकाया गया है जो कभी भी टूट या सडरक सकती हैं। शायद किसी आला आलाधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं गया यह कितना खतरनाक हो सकता है। धन कमाने के लालच में मेला ठेकेदार द्वारा की गई यह गलती कितनी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है। झूलों में झूलने वाले और आसपास खड़े दर्शकों की सुरक्षा रामभरोसे है। दरगाह प्रशासन किस आधार पर इन कथित झूलों को फिटनेस सर्टिफिकेट देखती भी है या नहीं,यह अपने आप में बड़ा सवाल है ऐसे ही मेले की सड़कों पर थड लगवा कर रास्तों को अवरुद्ध कर दिया है, विशेष कर झूला बाजार की स्थिति अति गंभीर है। थड लगने के चलते किसी भी फायर एमरजैंसी अथवा मेडिकल इमरजेंसी होने पर मेला क्षेत्र में बड़ा हादसा होने को रोकना नामुमकिन होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News