कलियर: कथित पत्रकार ने पैसे उधार लिए वापस मांगने पर पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी..

कलियर: कथित पत्रकार ने पैसे उधार लिए वापस मांगने पर पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी..

अतीक साबरी:-
पिरान कलियर। कलियर पुलिस ने एक युवक की तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ अमानत में खयानत और जान से मारने की धमकी देन समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कलियर निवासी कुर्बान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तौकीर पुत्र सलीम निवासी पिरान कलियर को कुछ दिन पहले दो लाख रुपए उधार दिए थे।जिसके एवज में आरोपी व्यक्ति ने बैंक के दो चेक भी दिए थे। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब वह 2 दिन पहले अपने पैसे मांगने गया तो उसने उसे रकम वापस देने से इनकार कर दिया।और स्वयं को पत्रकार बता कर गाली गलौज कर जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने व दिए गए चेक को भी वापस करने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर तौकीर पुत्र सलीम निवासी पिरान कलियर के खिलाफ अमानत में खयानत और दी गई रकम को मांगने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share News
error: Content is protected !!