नशे पर कलियर पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक.. लगातार सलाखों के पीछे पहुँचे रहे नशा तस्कर..

नशे पर कलियर पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक..लगातार सलाखों के पीछे पहुंच रहे नशा तस्कर….

अतीक साबरी:-
पिरान कलियर:-
कलियर पुलिस ने धनोरी बावनदर्रे के पास से दो युवको को 100 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़ा है, पकडे गए दोनों युवको पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है, कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया पुलिस ने धनोरी बावनदर्रे के पास से हातिम निवासी पिरान कलियर, अरशद निवासी कोटा मुरादनगर एक बाइक से कलियर की और जा रहे थे,पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो दोनों युवक पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल से भागने लगे,पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया तलाशी लेने पर हातिम के पास से बोपरनोर्फिन 60 इंजेक्शन व अरशद के पास से लीजेंसिक 40 इंजेक्शन बरामद हुए है, पूछताछ में दोनों ने कोटा मुरादनगर से लाकर कलियर में इंजेक्शन बेचने की बात कही है, पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है!शुक्रवार देर शाम थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस धनोरी में चेकिंग कर रही थी दोनों नशा तस्करो को टीम ने पकड़ लिया है कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी लगातार नशा तस्करो पर कार्रवाई कर रहे है एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की क्षेत्र में लगातार नशा तस्करो पर कार्रवाई की जा रही है क्षेत्र में नशे के सौदागरों को बक्शा नहीं जाएगा किसी भी हाल में क्षेत्र में नशे को फैलने नहीं दिया जाएगा जो भी क्षेत्र में नशा बेचने का काम कर रहे है उन्हें चिन्हित कर लिया है सलाखों जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा!
कलियर पुलिस टीम
थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी
एसआई नवीन नेगी
कांस्टेबल राहुल नेगी, अलियास अली,
होमगार्ड महक सिंह!

Share News
error: Content is protected !!