कलियर पुलिस का दीवाली से पहले सर्जिकल स्ट्राइक, दस लाख की शराब पकड़ी

IMG 20250923 WA0017
शेयर करें !

अतीक साबरी :-हरिद्वार पुलिस ने अवैध नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये की 222 पेटी देशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई थाना कलियर पुलिस ने की, जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक महिंद्रा पिकअप वाहन से शराब जब्त की। इस मामले में दो आरोपियों, शाहनवाज और रजत, को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी की जानकारी:

  • शराब की मात्रा: 222 पेटी देशी शराब माल्टा मार्का, जिसमें 10,000 पव्वे हैं।
  • वाहन: महिंद्रा पिकअप वाहन जब्त किया गया है।
  • आरोपियों के नाम: शाहनवाज उर्फ शानू और रजत.

पुलिस की कार्रवाई:

  • पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शराब की खेप पकड़ी।
  • आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

एसएसपी की भूमिका:

  • एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।