अतीक साबरी।
कलियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान नए पुल के पास बने टीन शेड से एक युवक को सट्टे की खाई बॉडी करते हुए पकड़ा है, पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कलियर एसओ धर्मेंद्र राठी ने चेकिंग के दौरान नए पुल के सामने बने टीन शेड से इसरार उर्फ छोटा पुत्र हनीफ निवासी पिरान कलियर को सट्टे की खाई बॉडी करते हुए पकड़ा हैज़ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया की कलियर निवासी इसरार उर्फ छोटे को सट्टे की खाई बॉडी करते हुए पकड़ा है इसके पास से सट्टे की पर्ची व 3525 रुपये की नगदी बरामद हुई है, आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
