कलियर:-नारी सशक्त परिवार अभियान का नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी ने फीता काटकर किया उदघाटन..

IMG 20250925 WA0025
शेयर करें !

कलियर:-नारी सशक्त परिवार अभियान का नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी ने फीता काटकर किया उदघाटन..

अतीक साबरी:-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, इमलीखेड़ा में 25 सितंबर 2025 को ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मनोज कुमार सैनी, चेयरमैन नगर पंचायत इमलीखेड़ा ने किया।*शिविर में शामिल हुए विशेषज्ञ डॉक्टर*इस अवसर पर डॉ. राजकुमार (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. राजकेश पाण्डेय (मुख्य नेत्र सर्जन), और डॉ. राजीव रंजन तिवारी (मनोचिकित्सक) ने दिव्यांग शिविर का सफल संचालन किया और 18 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए।*चिकित्सा सेवाएं और मरीजों की संख्या*शिविर में विभिन्न विभागों में मरीजों का इलाज किया गया:- जनरल सर्जरी: 38 मरीज- बाल रोग: 21 मरीज- दंत चिकित्सा: 13 मरीज- प्रसूति एवं स्त्री रोग: 52 मरीज- बीपी जांच: 82- शुगर जांच: 67- ओरल कैंसर स्क्रीनिंग: 28- आयुष्मान कार्ड: 15 लाभार्थियों के बनाए गए- एक्स-रे: 64*शिविर में पंजीकृत मरीज*जनरल ओपीडी में कुल 221 मरीज पंजीकृत हुए जिन्होंने एक्स-रे, आरकेएसके, एएनसी, बाल रोग, दंत चिकित्सा और दिव्यांग प्रमाण-पत्र आदि सुविधाओं का लाभ उठाया।