कलियर:-पत्नी की तलाश के लिए भटक रहा पति, पुलिस को तहरीर देकर पत्नी की तलाश की मांग की….

IMG 20250910 114946079 HDR PORTRAIT
शेयर करें !

कलियर:-पत्नी की तलाश के लिए भटक रहा पति, पुलिस को तहरीर देकर पत्नी की तलाश की मांग की….अतीक साबरी:-पिरान कलियर।कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत कर अपनी पत्नी को तलाश करने की मांग की हैं।पिरान कलियर मुक़र्रबपुर चांद साबरी मसजिद निवासी मुस्ताक ने पुलिस को शिकायत कर बाताया हैं कि 20 अगस्त को बिना बताए घर से उसकी पत्नी नसीमा खातून कही चली गई हैं।उसने आसपास के सभी जगहों पर काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नही चला हैं।उसने बताया हैं कि घर मे रखी नगदी ओर क़ीमत सामान भी लेकर गई है।पीड़ित ने पुलिस से अपनी पत्नी को तलाश करने की मांग की हैं।पुलिस तहरीर के आधार पर महिला की तलाश कर रही है!