अतीक साबरी:-
पिरान कलियर शरीफ को लेकर चल रहे विवाद पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव समीर आलम ने दी अपनी प्रतिक्रिया समीर आलम ने कहा कि आज पिरान कलियर शरीफ को पूरे देश में जाना जाता है और पिरान कलियर शरीफ को छठे धाम के रूप में भी देखा जाता है इसमें कोई दो राय नहीं जिस तरह से पिछले कुछ समय से कलियर क्षेत्र एवं दरगाह के आसपास नशे का कारोबार वेश्यावृत्ति का कारोबार अचानक से बड़ा है यह चिंता का विषय है बाहरी लोग आकर कलियर की युवा पीढ़ी को बर्बादी की राह दिखा रहे हैं और जिस हिसाब से कलियर में वेश्यावृत्ति बड़ी है इससे बाहर से आने वाले जायरीनों को भी कहीं ना कहीं दिक्कत का सामना करना पड़ता है क्योंकि मनचले लड़के अफसर दरगाह क्षेत्र में इधर उधर फिरते रहते हैं इस पर अंकुश लगना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि बाहर से आने वाले हैं जायरीन जब वापस अपने जिले परदेस या विदेश वापस अपने देश जाएंगे तो यहां इस तरह का कारोबार देखकर और यहां की गंदगी देखकर अपने यहां चर्चा करेंगे तो पिरान कलियर के साथ-साथ उत्तराखंड प्रदेश की भी छवि खराब होगी जिसको हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे अभी नवनियुक्त अध्यक्ष वक्त बोर्ड शादाब शम्स जो बयान दिया है उसको राजनीतिक रूप से नहीं देखना चाहिए बल्कि समाज हित में देखना चाहिए और मैं यह अपील करूंगा इन बुराइयों को दूर करने के लिए सभी लोग राजनीतिक स्वार्थ छोड़कर एक एक साथ आएं और इस तरह के काम करने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवाएं इसमें कोई दो राय नहीं है के क्षेत्र में नशा कारोबारी सक्रिय हैं और युवा पीढ़ी को नशे का आदि बना रहे हैं सरकारी रिकॉर्ड की बात भी अगर करें तो कलियर पुलिस ने अब तक काफी अच्छा काम किया है और नशा बेचने वालों को सलाखों के पीछे किया है अब समय आ गया है कि आमजन भी सतर्क हो और इस तरह का गलत काम करने वालों को कतई बर्दाश्त ना करें और उनके खिलाफ खुलकर लड़ाई लड़ने का काम करें तब हम पिरान कलियर को और भी साफ सुथरा माहौल और वातावरण दे सकते हैं

शादाब शम्स के बयान को राजनितिक रूप से नहीं देखना चाहिए, समीर आलम


Share News