journalist beaten up in fight case registered

हरिद्वार: कहासुनी के बाद चले लाठी डंडे, पत्रकार घायल, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मुकदमा, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो


विकास कुमार।
कनखल थाना क्षेत्र में जगजीतपुर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार रात दो पक्षों में साइड देने को लेकर हुई कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। इसमें एक वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र प्रधान घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष को भी चोटें आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उधर पत्रकार पर हमले के बाद जिला प्रेस क्लब ने विरोध दर्ज कराया है।


कनखल थाना प्रभारी दीपक सिंह कठैत ने बताया कि विजेंद्र कुमार पुत्र हरफूल निवासी अजीतपुर कनखल ने आरोप लगाया कि वह अपने परिवार के साथ जा रहे थे तभी शराब के नशे में धुत युवकों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें उनके बेटे अंशुल के सिर पर शराब की बोतल मारी गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। वहीं घटना में उनके भाई नरेंद्र कश्यप उर्फ नरेंद्र प्रधान पत्रकार भी घायल हो गए। पुलिए ने उनकी तहरीर के आधार पर संदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी शांति पुरम कॉलोनी जगजीतपुर, विजय कसाना पुत्र ललित कसाना निवासी शुभम विहार कॉलोनी कनखल व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, संदीप कुमार ने भी नरेंद्र कश्यप के खिलाफ मारपीट और बलवा करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share News