झबरेड़ा पुलिस ने लोगों के चेहरे पर लोटाई मुस्कुराहट, पुलिस ने लौटाए 3.96 लाख के मोबाइल

20251005 170442 COLLAGE
शेयर करें !

*झबरेड़ा पुलिस ने लोगों के चेहरे पर लोटाई मुस्कुराहट, पुलिस ने लौटाए 3.96 लाख के मोबाइल*

Ateeq sabri:-हरिद्वार के झबरेड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से 3,96,000 कीमत के 16 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये मोबाइल फोन उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा से बरामद किए गए हैं।

*थाना प्रभारी अजय शाह का वर्जन:*

“हमारी पुलिस टीम ने सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से मोबाइल फोन चोरी/खोने पर बरामदगी हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। हमें खुशी है कि हम इन मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों को लौटा पाए हैं। हमारी पुलिस टीम की इस कामयाबी से आम जनता को काफी राहत मिली है।

“*बरामदगी विवरण:*

– मोबाइल फोन: 16- मोबाइल फोन की कीमत: 3,96,000हरिद्वार पुलिस द्वारा मोबाइल फोन चोरी/खोने पर बरामदगी हेतु सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से लगातार मोबाइल बरामद करने हेतु कार्यवाही की जा रही है। इस कामयाबी से आम जनता को काफी राहत मिली है।