पति ने पत्नी पर लगाया पराए मर्द संग भागने का आरोप, पुलिस से की कार्रवाई की मांग
न्यूज़ 129:-ब्यूरो
पीरान कलियर:-कलियर ईट भट्टे और काम करने वाले क़ासिम ने बताया की उसकी पत्नी मोबीना जोकी कुछ दिन पहले प्रार्थी के पास से राजी खुशी अपनी चाची के घर बडखेका से मिलने के लिए गई थी और प्राथी के पास दोनो बच्चीयो को छोड़कर गई थी जोकी प्रार्थी भटटे पर काम करता है और भटटे मालिक ने प्रार्थी के साथ काम करने वाले मजदूरो के पैसे प्रार्थी की पत्नी के नम्बर पर दो लाख रूपये पेय कर रखे है जोकी अब प्रार्थी की पत्नी प्रार्थी के पास कलियर में आने के लिए मना कर रही है और जबरन प्रार्थी से तलाक की मांग कर रही है और किसी व्यक्त्ति के साथ रहने की जिद कर रही है महिला के पति ने इसको समझाने का भी प्रयास कर रहा है लेकिन यह मान नहीं रही है पीड़ित पति से जबरन तलाक लेने की बात कह रही है अगर पति अपनी पत्नी से इससे अपने पैसे भी वापस मांग रहा है तो यह मजदूरो के पैसे भी नहीं दे रही है।पीड़ित पति काफी परेशान है और दोनो छोटी छोटी लडकीया भी अपने पिता के पास अपनी मा के बिना रो रही है। लेकिन यह इनकी भी बात नहीं सुन रही है। वही पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है, पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जाँच कर रही है!


Average Rating