हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 72 घंटे में हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार*

20251002 134942 COLLAGE
शेयर करें !

*हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 72 घंटे में हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार*

Ateeq sabri:-हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

*एसएसपी के नेतृत्व में कनखल पुलिस की टीम ने किया खुलासा*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में कनखल पुलिस ने 72 घंटे में हत्या का खुलासा किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के संभावित क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता से आरोपियों को पकड़ा।

*आरोपियों से बरामदगी*

आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर मय चार जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और घटनास्थल पर प्रयुक्त कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं।

*पकड़े गए आरोपी*

1. सावन पुत्र हरि सिंह, निवासी जमालपुर कला, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार2. निशांत पुत्र गोविंद, निवासी शांति बिहार कॉलोनी, लाल मंदिर, ज्वालापुर; स्थाई निवासी ग्राम रणसुरा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)3. कृष्णा पुत्र तेजपाल, निवासी राजीव नगर कॉलोनी, लाल मंदिर, थाना कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार

*पुलिस टीम की भूमिका*

पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी। टीम में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह, व0उ0नि0 नितिन चौहान, उ0नि0 सुधांशु कौशिक और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।