हरिद्वार पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई*

Screenshot 20250925 125225.Facebook2
शेयर करें !

*हरिद्वार पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई*

अतीक साबरी:-

हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 262.05 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिट्टू पुत्र रमेश निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।*पुलिस की कार्रवाई*पुलिस टीम ने नारसन क्षेत्र में चैकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से अवैध चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ एडपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*पुलिस टीम*इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज, एएसआई योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल पंकज कुमार और हो0गा0 अवधेश शामिल थे।*नशे के खिलाफ अभियान*यह कार्रवाई माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 मिशन के तहत जनपद को नशा मुक्त करने के अभियान के तहत की गई है। हरिद्वार पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।